बताया जा रहा है कि इस बवाल में भाजपा प्रत्याशी के बेटे की कार का शीशा टूट गया। बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने आरोप लगाया है कि सपा प्रत्याशी रमा के पति मोहन वाजपेई के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इसमें गाड़ी का शीशा टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार हंगामे के बीच पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को तितर-बितर किया।
मतदान शुरू होते ही शहर के बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे थे। मतदान का हाल जानने के लिए प्रत्याशी भी अपने दल-बल के साथ मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं। डीएस कॉलेज के बूथ पर भाजपा और सपा प्रत्याशी के समर्थकों का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से की गईं कुछ टिप्पणियों को लेकर दोनों के समर्थक भिड़ गए।
देखते ही देखते दोनों के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। फिर अचानक पत्थर चलने लगे। एक पत्थर भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह के बेटे की कार पर लगा, जिससे कार का अगला शीशा टूट गया। भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने इसके पीछे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है।
उनका आरोप है कि उनके बेटे को कार से खींच कर पीटा गया। बवाल की सूचना मिलते ही सीओ सिटी संदीप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भीड़ को तितर-बितर कराया। शहर के कई मतदान केंद्रों पर अभी भी तनाव की स्थिति है। यहां भाजपा, सपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक कई बार आमने सामने आ चुके हैं।