कुशीनगर एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने मीडिया को बताया है कि कई एयरलाइंस कंपनियां संपर्क में हैं, लेकिन लाइसेंस मिल जाने के बाद ही आधिकारिक कार्रवाई आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया है कि यहां से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के साथ हेलिकाॅप्टर सेवा भी शुरू होगी।
कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिये काम पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मैप से भी अटैच किया जा चुका है। एएआई ने पहले ही लखनऊ-कुशीनगर-बोधगया रूट की घोषणा की थी। हवाई अड्डे से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमानों की उड़ान के साथ ही हेलिकाॅप्टर सेवा भी शुरू करने की तैयारी है।
डीजीसीए से उड़ान के लिये लाइसेंस मिलने के बाद इसकी कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ेगी। उम्मीद है क लाइसेंस भी महज कुछ ही दिनों में मिल जाएगा। उड़ान के लिये स्पाइस जेट, इंडिगो, टर्बो जेटल समेत हेलिकाॅप्टर सर्विस देने वाली पवन हंस जैसे नाम कुशीनगर से उड़ान के इच्छुक हैं। एक तरफ जहां हेलिकाॅप्टर सेवा के लिये बौद्घ सर्किट के श्रावस्ती, कपिल वस्तु, लुम्बिनी और कुशीनगर रूट की चर्चा है।
इंटरनेशनल उड़ान के लिये कोलंबो से कुशीनगर की उड़ान तो फाइनल है, म्यांमार और थाईलैंड की सरकार और वहां की कंपनियों से बातचीत अभी प्रक्रिया में है। सूत्रों की मानें तो यहां भूटान और जापान के हवाई अड्डों के लिये भी उड़ान की कोशिशें चल रही हैं। हालांकि इन सबकी पुष्टि एयरलाइंस कंपनियों से मामला फाइनल हो जाने के बाद ही होगी।