सरे राह चलते ई रिक्शे से कूदी छात्रा, मचा हड़कंप…दहशत में आई छात्रा पहुंची थाने
पिता की दुकान से लौटते वक्त सपा नेता ने किया रेप
जिले के सेवरही क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की नाबालिग बेटी 11 जनवरी की रात पिता को खाना देकर घर वापस आ रही थी, इसी दौरान सपा नेता ने दुष्कर्म किया। पुलिस इस मामले में छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।पीड़िता के बयान के बाद पुलिस जांच में जुटी है। शुक्रवार को किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया।पूर्व CM के साथ दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता की फोटो वायरल
मामला सामने आने पर सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम के साथ आरोपी का फोटो भी वायरल हो रहा है। सेवरही थाने में लिखित तहरीर में में पीड़िता के पिता ने बताया है कि 11 जनवरी को देर शाम उसकी 13 साल की बेटी दुकान से वापस घर जा रही थी। रास्ते में चेयरमैन पद का पूर्व प्रत्याशी अनूप सोनी उसकी बेटी को अकेली देखकर अपनी दुकान में खींच ले गया और उसके साथ छेड़खानी के साथ दुष्कर्म किया।दहशत में आई किशोरी, पुलिस ने जांच के बाद बढ़ाई रेप की धारा
दहशत में आई किशोरी के शोर मचाने पर दुकान के बाहर लाकर छोड़ दिया और वहां से भाग गया। किशोरी रोते हुए घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। गुरुवार की शाम लड़की के पिता की ओर से थाने मेंलिखित तहरीर दी गई। इस शिकायत के बाद पुलिस फौरन एक्शन में आई और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने में जुट गई। सीसी फुटेज की जांच के बाद और पीड़ित किशोरी के बयान के आधार पर छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म का धारा बढ़ा दी है। सपा नेता के इस कृत्य की नगर में काफी निंदा की जा रही है।