scriptयूपी में थानेदार पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप, नहीं देने पर पिता-पुत्र की पिटाई | Patrika News
कुशीनगर

यूपी में थानेदार पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप, नहीं देने पर पिता-पुत्र की पिटाई

कुशीनगर जिले में थानेदार द्वारा व्यापारी से 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है, इतना ही नहीं जब व्यापारी के बेटे ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो दोनों की पिटाई भी की गई।

कुशीनगरJan 18, 2025 / 12:42 am

anoop shukla

कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान थानेदार पर रूपये मांगने का सनसनीखेज आरोप लगा है। इतना ही नहीं जब रुपए नहीं मिले तो कमरे में बंद कर पिता-पुत्र की पिटाई करने का मामला भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें

PRV जवानों से बदसलूकी …स्थानीय सभासद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जानिए पूरा मामला

कुशीनगर के रविंद्र नगर धूस थाना क्षेत्र के चौराखास गांव निवासी शिवपूजन चौहान व्यापारी हैं। उनका आरोप है कि 12 जनवरी को सुबह करीब आठ बजे पिकअप से सिकटा के तरफ से आ रहे थे। कुबेरस्थान थाना के सामने पुलिस ने गाड़ी रोका,मोबाइल में मौजूद कागज दिखाया तो उन्होंने ओरिजिनल कागज मांगा। व्यापारी ने बेटे को फोन किया। कुछ देर बाद उसका बेटा लाइसेंस का ओरिजिनल कापी लेकर थाने पर पहुंच गया। आरोप है कि कागज देखने के बाद भी 50 हजार रुपये की मांग की।

रुपए न मिलने पर थानेदार भड़के, व्यापारी की पिटाई

रुपये देने से मना करने पर थानाध्यक्ष गाली देने लगे इस पर व्यवसायी का बेटा मोबाइल में वीडियो बनाने लगा। यह देख थानाध्यक्ष भड़क गए और मोबाइल बंद करने की बात कहते हुए पिटाई कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ से जांच कराने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Kushinagar / यूपी में थानेदार पर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप, नहीं देने पर पिता-पुत्र की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो