JEE Advance 2018: 20 मई को होगी जेईई एडवांस, आईआईटी कानपुर कराएगा परीक्षा
501 दीपकों से उतारी लाल बुर्ज की आरती ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण फाउंडेशन की ओर से रविवार शाम कैथूनीपोल स्थित 18 वीं शताब्दी के ऐतिहासिक लाल बुर्ज की 501 दीपकों से महाआरती उतारी गई। इस दौरान भारत माता की जय और धरोहरों का करेंगे संरक्षण जैसे जयघोष से आसमान गूंज उठा। बड़ी संख्या में इतिहासविद, संत-महंत और राजनेताओं के साथ युवा मौजूद थे। इसके बाद कोटा के इतिहास में लाल बुर्ज की महत्ता बता कर युवाओं को जागरुक किया गया और फिर सभी ने हाथों में दीपक उठा इस ऐतिहासिक धरोहर की आरती उतारी।
मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व: बाघों की सुरक्षा से लेकर ग्रामीणों का विस्थापन तक अधूरा, कैसे आएंगे बाघ
तीन सदियों का इतिहास इतिहासविद् फिरोज अहमद ने 18 वीं शताब्दी में बने कोटा के परकोटे के एकमात्र बुर्ज लाल बुर्ज के बारे में बताया कि कोटा रियासत के दीवान झाला जालिम सिंह ने मराठा सरदार होल्कर को कोटा रियासत की फौजी ताकत दिखाने के लिए इस बुर्ज का इस्तेमाल किया था। तब मराठे कोटा में लगान वसूली के लिए आया करते थे। पाटनपोल स्थित बडे महाप्रभुजी मंदिर के विनय बाबा ने कहा कि धरोहर संरक्षण आज समय की मांग है। इसके लिए वे भी हर संभव मदद करेंगे। रानपुर स्थित गुरूगोरखनाथ आश्रम के महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि विरासत को नहीं संभाला तो जल्द ही यह अपना अस्तित्व खो देगी। इसके लिए पूरा संत समाज हर समय तैयार है।
नए साल में ही खुल पाएगा एक साल से बंद कोटा म्यूजियम, नजर आएगा बदला हुआ नजारा
बचाकर रहेंगे विरासत ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण फाउंडेशन अध्यक्ष कुंवर कमल सिंह यदुवंशी ने कहा कि फाउंडेशन शहर की ऐतिहासिक इमारतों, बुर्ज, फोर्ट, बावड़िया, धर्मिक स्थलों का अस्तित्व बचाए रखने के लिए उनके संरक्षण और सफाई के काम में जुटा रहेगा। उप महापौर सुनिता व्यास ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर की सारसंभाल हमारा नैतिक दायित्व है। लाल बुर्ज को अब किसी भी हाल में कचरा पॉइंट नहीं बनने देंगे। इस मौके पर उपमहापौर ने जलता दीपक हाथ में लिए लोगों को शपथ दिलाई की वे न तो इस बुर्ज को कचरा डालकर गंदा करेंगे और न किसी अन्य को यहां कचरा डालने देंगे।