Video: शराब माफियां के खिलाफ महिलाओं ने किया ऐलान, ठेका करो बंद नहीं तो होगी जंग
ताखर ने बताया कि हर वर्ष के नवम्बर के तीसरे बुधवार को (सीओपीडी) दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सम्पूर्ण विश्व में करीब 6.5 करोड़ व्यक्ति खतरनाक दमे (सीओपीडी) से ग्रसित हैं और करीब तीस लाख लोगों की हर वर्ष इस बीमारी से मृत्यु हो जाती है। भारत में इस रोग से मरने वालों की संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा है। प्रतिवर्ष करीब 556000 लोग इस बीमारी से मर जाते है।
गलतफहमी दूर करे! सिर्फ केन्द्र से खिताब पाने को हो रही शहर की सफाई
ऐसे चलता है पता एक्सरे व स्पाईरोमीटर टेस्ट से समय के साथ-साथ इलाज के अभाव में सीओपीडी रोग की गंभीरता बढ़ती है। सांस फूलने की शुरुआत का अर्थ है सीओपीडी रोग का प्रारंभिक अवस्था से गंभीर अवस्था में प्रवेश।
– सांस में तकलीफ – पुरानी खांसी – सांस में घबराहट – छाती की जकडऩ – बलगम का बनना
OMG! युवाओं की शिराओं में तेजी से घुल रहा मीठा जहर
बचाव – तम्बाकू, ध्रमपान व शराब को सख्ती से मना करें।