पहले नहीं देखा होगा ये 100 का सिक्का, जिसकी कीमत है 3000 से ज्यादा
परिवार में बढ़ रहा गृह कलेश
चांदबावड़ी गांव की महिला कौशल्या बाई ने बताया कि डोल्या पंचायत के सभी गांवों में बुजुर्ग, युवा व बच्चे शराब के आदि हो रहे हैं। परिवार में गृह कलेश बढ़ रहा है। एक तरफ सरकार बेटी-बचाओ का संदेश देती है, वहीं दूसरी तरफ माफियों को खुलेआम शराब बेचने की छूट दी जा रही है। अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीब परिवारों का भला हो सके।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में छिड़ी पानी जंग, पड़ जाएंगे राेटी के लाले
यह है मामला
सरपंच नंदलाल मेघवाल ने बताया कि डोल्या पंचायत में 2 अक्टूबर को शराबबंदी को लेकर प्रस्ताव लिया था। 3 अक्टूबर को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर यहां संचालित शराब के ठेके बंद करने की मांग की थी। जांच हुई तो पता चला कि वहां कोई ठेका स्वीकृत ही नहीं है। शिकायत करने पर शराब माफियों ने सरपंच को जान से मारने की धमकी दी। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मंडाना थाने का घेराव कर रिपोर्ट दर्ज कराई। आईजी व एसपी ने अवैध शराब की दुकानें बंद करवा दी। इसके बाद 7 नवम्बर को जिला आबकारी अधिकारी ने वैध लाइसेंस चादबांवडी गांव में जारी कर दिया।