दिल्ली में आतिशबाजी पर लगे प्रतिबंध का
कोटा तक दिखा असर, दिवाली पर घट गया वायु प्रदूषणछह घंटे बाद हुई मौत की खबर एक दूसरे को बचाने की कोशिश में करीब सवा 11 बजे दोनों बच्चे तलाई में डूब गए। दोनों बच्चे जब शाम होने तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की। परिजन बच्चों को तलाशते हुए तलाई तक पहुंचे। वहां तलाई के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पलें देख लोगों को शक हुआ। इसके बाद तलाश करने पर पता चला कि दोनों बच्चे तलाई में डूबे हुए हैं।
बंदर की मौत पर रो पड़ी पूरी लंका, बैंडबाजे के साथ निकाली शव यात्रा
शव निकालने में लग गया एक घंटा बच्चों के तलाई में डूबने की खबर मिलते ही खोखरिया खुर्द गांव में हड़कंप मच गया और लोग बच्चों को बचाने के लिए तलाई पर जुट गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी। तलाई में दोनों बच्चों के शव इतने गहरे से फंस गए थे कि ग्रामीणों को उन्हें निकालने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।
राजस्थान की राजनीति में फिर भूचाल लाएगी ये फैक्ट्री, सरकार ने कौड़ियों के भाव बेची अरबों की मशीनरी
सुबह हो सका पोस्टमार्टम तलाई से बच्चों के शव निकालने के बाद ग्रामीण उन्हें लेकर भवानी मंडी सीएचसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कराया, लेकिन रात बहुत होने के कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। रविवार सुबह बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिए।