उधर, मामले के तूल पकड़ने के बाद नगर निगम बैकफुट पर आ गया है। महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि उम्मेदगंज में ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं, कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाएंगे। जहां केवल लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्डों का ही कचरा डाला जाएगा। यहां से कचरा उसी दिन नांता ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लाया जाएगा। जहां उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा।ट्रेंचिंग ग्राउंड नहीं होना चाहिए
कोटा एनवायरमेंटल सेनीटेशन सोसायटी चम्बल संसद के अध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय का कहना है कि कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाए तो ट्रेंचिंग ग्राउंड की जरूरत ही नहीं है। इसके लिए निगम के अधिकारियों को सोच बदलनी होगी। एसएलआरएम प्रोजेक्ट पर जोर दिया जाना चाहिए।