scriptJEE Main January Session 2025: आवेदन में गलत फोटो अपलोड पर करेक्शन का आज आ खिरी मौका | JEE Main January Session 2025: Today is the last chance to make corrections on uploading wrong photo in the application | Patrika News
कोटा

JEE Main January Session 2025: आवेदन में गलत फोटो अपलोड पर करेक्शन का आज आ खिरी मौका

17 जनवरी रात 11.50 बजे तक

कोटाJan 17, 2025 / 01:19 pm

Abhishek Gupta

jee

जेईई मेन जनवरी सेशन 2025

kota news: एनटीए की ओर से जेईई मेन जनवरी परीक्षा 22 से 30 जनवरी के मध्य पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होगी। यह परीक्षा 11 शिफ्टों में देश, विदेश के 331 परीक्षा शहरों में होगी। जिसमें 22 से 29 जनवरी के मध्य 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक एवं 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी। विद्यार्थियों के एडवांस सिटी इंटीमेशन जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पूर्व जारी किए जाएंगे।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार जिन विद्यार्थियों की अपलोड की गई फोटो में एनटीए ने त्रुटि निकाली गई है, उन विद्यार्थियों को मोबाइल एसएमएस एवं रजिस्टर्ड ई-मेल से सूचित किया गया है। इन सभी विद्यार्थियों को निर्देशानुसार बताई गई फोटो को पुनः अपलोड करना होगा।
एनटीए के फोटो के संबंध में समस्त दिशा निर्देश नोटिफिकेशन में जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जेईई मेन के इतिहास में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। विद्यार्थियों को दोबारा फोटो अपलोड करने का समय 17 जनवरी रात 11.50 तक का समय दिया गया है।

Hindi News / Kota / JEE Main January Session 2025: आवेदन में गलत फोटो अपलोड पर करेक्शन का आज आ खिरी मौका

ट्रेंडिंग वीडियो