साबिर को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो शाहेनूर के प्रति उसकी दीवानगी देखकर सभी दंग रह गए। साबिर ने बताया कि वह शाहेनूर के लिए हर गलत
काम छोड़ने को तैयार था। रिश्ता तोड़ने से पहले उसके घरवालों को कई बार समझाया भी, लेकिन वह कुछ भी सुनने के लिए राजी नहीं हुए। शाबिर ने कहा कि वह किसी और लड़की से शादी करने की सोच भी नहीं सकता था, इसलिए उसने पहले खुद को खत्म करने की कोशिश की। कई बार हाथ की नशें काटी, लेकिन फिर भी नहीं मरा तो इस बार उसने शाहेनूर की हत्या करने की योजना बना डाली। साबिर के दिलो-दिमाग पर शाहेनूर की दीवानगी इस कदर सवार थी कि उसकी हत्या करने के बाद खुद को भी 21 बार चाकू मारे, लेकिन इसके बाद भी वह जिंद बच गया।
चेतन भगत ने मणिशंकर अय्यर का उड़ाया ऐसा मजाक कि अच्छे-अच्छों की बोलती हो गई बंद, देखिए क्या कहा
जहर भी खरीदकर लाया था पुलिस पूछताछ में पता चला कि शाहेनूर की हत्या करने के बाद साबिर जीना नहीं चाहता था। इसलिए उसने पहले से ही तय कर रखा था कि शाहेनूर की हत्या के बाद खुद भी मर जाएगा। वह खुद के लिए शुक्रवार को ही बाजार से जहर भी खरीदकर लाया था। उसने तय कर रखा था कि चाकू मारने से नहीं मरेगा तो जहर खा लेगा, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस नहीं तलाश सकी चाकू भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने आनन-फानन में भले ही साबिर को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल कर ली हो, लेकिन अभी तक कत्ल में इस्तेमाल चाकू बरामद नहीं कर पाई है। चाकू की तलाश करने के लिए भीमगंज मंडी पुलिस ने शाबिर को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड पर लिया है। एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसकी दो दिन की रिमांड मिल गई है। इन दो दिनों में वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपित सनकी किस्म का है। उसने हत्या के बाद अपने दोनों हाथों की नसें, हाथ का अंगूठा और घुटनों के पास चाकू से वार कर घाव कर रखे हैं। इधर शनिवार सुबह युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।