मैं जीना चाहती हूं मरना नहीं…, अब कौन करेगा इसकी मदद…?
समिति के अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली ने बताया कि मैरिज गार्डन के विकास शुल्क को लेकर हाल में राज्य सरकार की ओर से दिशा निर्देश आए थे, इसके आधार पर जयपुर की दर पर ही मैरिज गार्डनों का पंजीयन करने का निर्णय हुआ है। पहले यह दर 50 रुपए प्रति वर्ग गज निर्धारित की थी, जिसका मैरिज गार्डन संचालकों ने विरोध करते हुए राशि जमा करवाने से मना कर दिया था। सदस्य दिलीप पाठक ने कुन्हाड़ी क्षेत्र के एक मैरिज गार्डन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरने से हादसा होने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की।इस अस्पताल में इलाज में भी जुगाड़, आज नम्बर लगाओ और हफ्ते भर बाद इलाज कराने आओ
यह हुए फैसलेचम्बल गार्डन में प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया था, जिसे वापस ले लिया गया है। अब सोमवार से शनिवार तक प्रवेश शुल्क 5 रुपए ही रहेगा। दस साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। रविवार को पूर्व की तरह शुल्क दो रुपए होगा।
कोटा के 3 बडे़ अस्पतालों ने उठाया
भामाशाह योजना का गलत फायदा, NIACL ने किया Black Listedउम्मेदसिंह स्टेडियम की बाहर की जगह का किराया देने पर भी संशोधन किया गया। अब सामाजिक संस्थाओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन व सामूहिक आयोजनों के लिए पहले की तरह 30 हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से तथा व्यक्तिगत कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 1.30 लाख रुपए प्रति दिन का किराया तथा जीएसटी व सफाई शुल्क अलग से देय होगा।