यह भी पढ़ें
सीढिय़ों से गिरकर युवक की मौत, परिजनों के बयान से हादसे और हत्या के बीच उलझी गुत्थी
मिठाइयां बांटी, सम्मान किया इसी पहल के तहत समाज के दो परिवार का सम्मान किया गया। इसमें पहला सम्मान संजय नगर में राकेश राठौर व सुमन के घर जन्मी बेटी व दूसरा श्रीनाथपुरम् में दीपू राठौर व लीला के घर जन्मी बेटी पर समाज के लोगों ने माला पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। बेटी को कपड़े, खिलौने दिए व चरण पूजन किए। उसके बाद मिठाइयां बांटी व माता पिता को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यह भी पढ़ें
Video: जब नंगे हुए किन्नर तो मच गया पूरा शहर में ऐसा कोहराम
यह संदेश देना चाहते नई पहल संस्था के संयोजक सुरेन्द्र राठौर ने बताया कि कोटा शहर में लगभग पांच हजार परिवार निवास करते है। समाज के लोगों को ये सन्देश देने का प्रयास किया जा रहा है कि बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे। समाज की इस पहल में राठौर युवा जाग्रति मंच के प्रमोद राठौर, उमेश राठौर, तरुण राठौर, राठौर सोशल ग्रुप के हार्दिक राठौर, सुरेश राठौर, मुकेश राठौर, चेतन राठौर, लक्ष्मन राठौर, निर्मला राठौर सहयोग कर रहे है।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी की नहीं मानी बात तो पुलिस ने किया 3 लोगों को गिरफ्तार, देश में पहली बार हुई ऐसी कार्यवाही
बेटियों का नि:शुल्क विवाह करेगा समाज कोटा. नामदेव समाज नगर महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन 31 अक्टूबर को रंगबाड़ी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। पहली बार ‘समाज की बेटी-अपनी बेटीÓ पहल पर बेटियों का नि:शुल्क विवाह कराएगा। इतना ही नहीं, पाणिग्रहण संस्कार के दौरान जोड़ों को कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम की शपथ भी दिलाई जाएगी। संस्था के अध्यक्ष हंसराज नामा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला होंगे। विशिष्ठ अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा होंगे। यह भी पढ़ें