नहीं लगा हुआ था हैंगिंग डिवाइस
सीआइ ने बताया कि जिस पीजी कमरे में छात्र रह रहा था, उसमें हैंगिंग डिवाइस नहीं था। ऐसे में इसके मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गांव आने की बोल रहा था, सुसाइड किया
जवाहर नगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में एक कोचिंग छात्र ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम मंगलवार देर रात का है। सीआई बुधाराम ने बताया कि मृतक नीरज हरियाणा के नावां महेंद्रगढ़ का निवासी था। वह दो साल से राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने जांच की। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पिता बबलू ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। दोनों पहले सीकर में कोचिंग कर रहे थे, लेकिन नीरज दो साल से कोटा में रहकर कोचिंग करने लगा। मंगलवार रात उसकी घर पर बात हुई थी तो वह गांव आने की बोल रहा था। परिवार की तरफ से कोई परेशानी नहीं थी। पुलिस से उन्हें घटनाक्रम की जानकारी मिली।