Parvovirus: पार्वो वायरस सक्रिय, चिकित्सा विभाग ने दे दिया अलर्ट, पालतू जानवरों की बिगाड़ सकता है सेहत
13 दिनों के उपचार के बाद शिशु स्वस्थ होकर 14 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। समय पर उपचार से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने आमजन को सलाह दी है कि संक्रमण के लक्षणों पर ध्यान दें और सावधानी बरतें।HMPV लक्षण
हल्के मामले: सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणगंभीर मामले: निमोनिया या ब्रोन्कोन्यूमोनिया
href="https://www.patrika.com/dungarpur-news/chinas-new-virus-hmpv-entry-in-dungarpur-2-month-child-panic-in-rajasthan-medical-department-on-alert-mode-19294783" target="_blank" rel="noreferrer noopener">चीन के नए वायरस HMPV की राजस्थान में एंट्री से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड़ पर आया चिकित्सा विभाग
क्या उपाय कर सकते हैं
– हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोएं।– बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें।
– बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह और नाक को छूने से बचें।
– खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को ढकें।
– बीमार होने पर घर पर ही रहें।
– दरवाजों के हैंडल, टेबल जैसी सतहों को नियमित रूप से साफ करें।