scriptहॉस्टल से लापता हुई बिहार की लड़की, कोटा में रहकर कर रही थी मेडिकल की तैयारी | Bihar Residence Kota Medical Girl Missing From Hostel | Patrika News
कोटा

हॉस्टल से लापता हुई बिहार की लड़की, कोटा में रहकर कर रही थी मेडिकल की तैयारी

Medical Student Missing: पुलिस ने बताया कि वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा में रह रही थी। हॉस्टल से अचानक गायब होने के बाद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

कोटाJan 09, 2025 / 02:17 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota News: राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में हुए 2 सुसाइड मामलों के बाद मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा के लापता होने की खबर ने चिंता बढ़ा दी है। बिहार की रहने वाली यह छात्रा दो दिन पहले राजीव गांधी नगर इलाके के अपने हॉस्टल से बिना किसी को बताए बाहर चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी। जवाहर नगर थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

लापता छात्रा की तलाश जारी

लापता छात्रा को लेकर परिवार और प्रशासन दोनों चिंतित हैं। पुलिस ने बताया कि वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा में रह रही थी। हॉस्टल से अचानक गायब होने के बाद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा के लापता होने की घटना से स्थानीय छात्रों और उनके परिजनों में डर और असमंजस की स्थिति बन गई है।
यह भी पढ़ें

Kota: पिता से आखिरी कॉल पर बोला ‘गांव आऊंगा’ और उठा लिया ऐसा कदम, 24 घंटे में 2 कोचिंग छात्रों ने की आत्महत्या

24 घंटे में दो छात्रों की आत्महत्या

छात्रा के लापता होने के बीच, कोटा में 24 घंटे के भीतर दो कोचिंग छात्रों की आत्महत्या ने माहौल को और गंभीर बना दिया है। मंगलवार देर रात, राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नीरज ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह जेईई की तैयारी कर रहा था।
वहीं, बुधवार रात विज्ञान नगर क्षेत्र में मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा ने अपने पीजी में आत्महत्या कर ली। अभिषेक भी जेईई की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ें

ये है राजस्थान का पहला ऐसा पार्क, जिसका खुद का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, खाद-पानी के लिए अलग से नहीं करना पड़ता खर्च

समाधान की जरूरत

लापता छात्रा की घटना और आत्महत्या के बढ़ते मामलों ने प्रशासन और कोचिंग संस्थानों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। जिसके कारण कोटा में छात्र-छात्रों की संख्या में भी कमी आई है।

Hindi News / Kota / हॉस्टल से लापता हुई बिहार की लड़की, कोटा में रहकर कर रही थी मेडिकल की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो