भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के मामले में जो भी होगा सरकार ही तय करेगी। वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली की जनता के मिजाज को उन्होंने समझा है। वहां की जनता केजरीवाल के कुप्रबंधन से परेशान हैं और वहां की सरकार को उखाडने के मूड़ में है। श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज की ओर से गुरुवार को जाट समाज के भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कोटा आए पूनिया ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान के मामले में पूनिया ने कहा कि समाज हो या राजनीति, बातचीत में शब्दों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शब्दों की गरिमा महत्वपूर्ण होती है।