Kota News: राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा में साल 2025 का पहला आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां देर रात छात्र ने मौत को गले लगा लिया। सूचना मिलने पर जवाहर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने कोचिंग छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा का कहना है कि मृतक छात्र नीरज नावा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। राजीव गांधी नगर में स्थित एक हॉस्टल में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कोई कारण का पता नहीं चल पाया है। शव को एमबीएस अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया होगी। घटनाक्रम कैसे हुआ, इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है।
पिछले सालों में सुसाइड के आंकड़े
साल
आत्महत्या
2018
20
2019
8
2020
4
2021
0
2022
15
2023
29
2024
16
2015
पहला मामला
पूर्ववर्ती सरकार ने गठित की थी कमेटी
साल 2023 में कोटा में सुसाइड के 29 मामले सामने आए। छात्रों के सुसाइड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने कमेटी गठित की थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में सुसाइड करने के 6 बड़े कारण बताए।