scriptMonsoon Alert..राजस्थान के सात संभागों में बारिश को लेकर फिर आया नया अलर्ट, बुधवार को यहां जोरदार बरसात के आसार | Rajasthan Monsoon Alert, Monsoon Update, Kota Weather, Rajasthan Weath | Patrika News
कोटा

Monsoon Alert..राजस्थान के सात संभागों में बारिश को लेकर फिर आया नया अलर्ट, बुधवार को यहां जोरदार बरसात के आसार

पूर्वी राजस्थान के सात संभागों में बुधवार से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगा

कोटाJul 04, 2023 / 06:56 pm

Ranjeet singh solanki

Monsoon Alert..राजस्थान के सात संभागों में बारिश को लेकर फिर आया नया अलर्ट, बुधवार को यहां जोरदार बरसात के आसार

Monsoon Alert..राजस्थान के सात संभागों में बारिश को लेकर फिर आया नया अलर्ट, बुधवार को यहां जोरदार बरसात के आसार

कोटा. राजस्थान में एक नया मानसून स्पेल एक्टिव होगा। इससे पूर्वी राजस्थान के सात संभागों में बुधवार से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगा। मानसून के एक्टिव होने के कारण राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी व उमस का माहौल बना हुआ है। लोग पसीने से तरबतर हो रहे है। उमस भरी गर्मी से आमजन बेहाल है। उमस के चलते कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर हो चुकी है। कोटा का अधिकतम तापमान 36.4 व न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 5-6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा मानसून के पुनः सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Kota / Monsoon Alert..राजस्थान के सात संभागों में बारिश को लेकर फिर आया नया अलर्ट, बुधवार को यहां जोरदार बरसात के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो