स्वर्गवासी के नाम आवंटित कर दी दशहरा मेले में दुकान…पार्षद के आरोप पर बिफरी राजस्व अधिकारी
एसपी ने बताया कि वैन नम्बर के आधार पर पुलिस आरोपितों को तलाश रही थी। ये तीनों आरोपित बुधवार को भी आरकेपुरम् इलाके में ही वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों ने महावीर नगर क्षेत्र में भी एक राहगीर से इसी तरह से मारपीट कर उसका मोबाइल छीनने की वारदात कबूल की है। एसपी ने बताया कि आरोपित मौजमस्ती व शौक पूरा करने के लिए वारदातें कर रहे थे।मुंबई की बूंदें, कोटा के यात्रियों पर इंतजार के ओले बन गिरी
ये हैं आरोपित
पुलिस ने संतोषी नगर निवासी अशोक यादव (39), मांगरोल हाल महावीर नगर विस्तार योजना निवासी कुलदीप शर्मा (35) व देवनगर नयागांव निवासी चंद्र प्रकाश धाकड़ (38) को गिरफ्तार किया। इनमें से कुलदीप शर्मा बारां एसपी कार्यालय में लिपिक है। सीआई शौकत खान ने बताया कि पुलिस ने तीनों से लूटी गई रकम 4500 रुपए व मोबाइल बरामद कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त वैन को भी जब्त कर लिया। वैन आरोपित चंद्रप्रकाश धाकड़ की है। तीनों को अदालत में पेश करने पर कुलदीप व चंद्रप्रकाश को जेल भेज दिया। जबकि अशोक को पूछताछ व चेन बरामदगी के लिए शुक्रवार तक पुलिस रिमांड पर लिया है।