कोटा के नयापुरा में बुधवार को उम्मेद सिंह स्टेडियम के सामने आयोजित बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए किरोड़ी मीणा ने कहा कि राजस्थान के प्यासे जिलों को 60 साल से चंबल के पानी का इंतजार था। लेकिन, 60 साल तक कांग्रेस ने कोई परवाह नहीं की। अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी के लिए 45 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया है। अब चंबल का पानी कोटा से 300 किमी दूर जाकर मेरे इलाके की धरती की प्यास बुझाएगा। जैसी इंडस्ट्री कोटा में लगी हुई है, अब वैसी ही हमारे क्षेत्र में लगेगी।
पेपर लीक के मुद्दे पर किरोड़ी मीणा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने 15 थानेदारों को पहले जेल भेज दिया और अब 15 थानेदार और पकड़े गए हैं। देशभर में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं है। लेकिन, 30 थानेदारों को उठाकर जेल में डालने का उदाहरण सिर्फ राजस्थान में देखने को मिला है। हमारी डबल इंजन की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है।
राजस्थान की इन दो लोकसभा सीटों का एक जैसा हाल…भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर, तीसरे दल की ‘No Entry’
किरोड़ी मीणा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत राज में हमने पूरे पांच साल तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वीरांगनाओं व किसानों के अपमान को लेकर लड़ाई लड़ी। बहन-बेटियों का अपमान किया, उसकी लड़ाई लड़ी। राजस्थान में हुए सारे पेपर लीक के मामले उजागर किए। लेकिन, पिछली सरकार ने एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि मैंने बताया था कि पेपर लीक में मंत्री, विधायक सहित कई बड़े अधिकारी शामिल है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने भी कहा था कि जिन-जिन लोगों ने पेपर लीक किया है, उनको पाताल से निकालकर जेल भेजेंगे।