scriptCAT-2024 exam result declared: 14 विद्यार्थियों को मिला 100 परसेंटाइल | CAT-2024 exam result declared: 14 students got 100 percentile | Patrika News
कोटा

CAT-2024 exam result declared: 14 विद्यार्थियों को मिला 100 परसेंटाइल

– एक फीमेल कैंडिडेट को 100 परसेंटाइल, राजस्थान से किसी को 100 परसेंटाइल नहीं

कोटाDec 20, 2024 / 04:48 pm

Abhishek Gupta

CAT-2024 exam result

कैट-2024 का परीक्षा परिणाम

kota news: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट-कैट 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। 19 दिसंबर देर रात को परीक्षा के संयोजक संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार केट 2024 में 14 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए। इनमें एक फीमेल कैंडिडेट है।
राजस्थान से किसी भी परीक्षार्थी को 100 परसेंटाइल प्राप्त नहीं हुआ है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 14 परीक्षार्थियों में से सर्वाधिक 5 परीक्षार्थी महाराष्ट्र से हैं। दूसरे स्थान पर तेलंगाना है, जहां से 2 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, केरल से एक-एक परीक्षार्थी को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। जारी सूचना के अनुसार 100 से 99.98 परसेंटाइल की रेंज में कुल 73 टॉपर्स घोषित किए गए हैं। टॉपर्स में फीमेल कैंडीडेट्स की संख्या 4 है तथा 69 मेल कैंडिडेट्स हैं।
उत्तर तालिकाओं पर दर्ज की सभी आपत्तियां खारिज
कैट 2024 के प्रश्नपत्र के 68 प्रश्नों पर विद्यार्थियों ने 405 आपत्तियां दर्ज की गई थी, लेकिन कैट प्रशासन के विषय विशेषज्ञों ने सभी दर्ज आपत्तियों को खारिज कर दिया।

Hindi News / Kota / CAT-2024 exam result declared: 14 विद्यार्थियों को मिला 100 परसेंटाइल

ट्रेंडिंग वीडियो