Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ 25 दिसंबर से कराएगा बारिश, IMD Prediction में मावठ संभव, पड़ने वाली है भयंकर ठंड!
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही, तीन चार-दिन शीतलहर का दौर बना रहेगा। उधर एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले सप्ताह बरसात हो सकती है। 25 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से 25 से 27 दिसंबर तक कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ छींटे गिर सकते हैं। कोटा शहर की सुबह कोहरे के आगोश में हुई। सुबह से ही सर्द बयार बहने से ठिठुरन बनी रही। धूप निकली, लेकिन असर कम रहा। दोपहर 12 बजे तक तेज हवा के कारण सर्दी से कोई राहत नहीं मिली। उसके बाद हवा की रतार मंद पड़ने से कुछ राहत मिली, लेकिन शाम ढलने के बाद वापस शहर में कोहरा छा गया। इससे गलन का असर बढ़ गया। लोग रात के समय अलाव जलाकर सर्दी से बचाव का जतन करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर का अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा।पर्यटन को लगेंगे पंख: 23 से 25 दिसम्बर तक ये सेलिब्रिटी कोटा में देगी “लाइव परफॉर्मेंस”, यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
आज ऐसा रहेगा मौसम
आज यानी 21 दिसंबर को सीकर और चूरू में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, और अलवर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, नागौर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।