बिरला के सहयोग से बालिका को दिल्ली एम्स भेजा गया। जहां बच्ची की दोनों आंखों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ। अब एक वर्षीय प्रज्ञा इस रंगीन दुनिया को देख सकती है।
कोटा•May 16, 2023 / 01:01 pm•
Anand Mani Tripathi
एक वर्षीय प्रज्ञा इस रंगीन दुनिया को देख सकती है
नाम-प्रज्ञा, उम्र महज एक वर्ष। बीमारी- दोनों आंखों में मोतियाबिंद। गत दिनों जब यह एक वर्षीय बच्ची भारत विकास परिषद के नेत्र चिकित्सा शिविर में आई तब शिविर में ऐसे ऑपरेशन सम्भव नहीं थे इसलिए इसके परिवार वालों को बाद में मिलने के लिए कहा गया। कुछ समय बाद प्रज्ञा को भारत विकास परिषद चिकित्सालय कोटा में नेत्र विशेषज्ञ को दिखाया।
यहां चिकित्सकों ने कहा कि इसका ऑपरेशन बड़े अस्पताल में ही सम्भव है। यहां इतनी सुविधाएं नहीं है और खर्चा भी बहुत ज्यादा है। इस पर भारत विकास परिषद के सदस्य दिनेश डपकरा, मनोज करनानी, संजय विनायका व संजय विजावत ने निर्णय लिया कि बच्ची की आंखों का ऑपरेशन तो करवाना ही है क्योंकि इसके पिता एक खान पर मशीन मैन है और उनके लिए ऑपरेशन करवाना सम्भव नहीं है।
दिनेश डपकरा ने सांसद ओम बिरला से बात की और उनसे सहयोग करने की अपील की तो बिरला के सचिव ने बच्ची को कोटा बुलाया और सभी तरह की जांच करवाई। जांच में पता चला कि बच्ची का ऑपरेशन दिल्ली एम्स में संभव है। बिरला के सहयोग से बालिका को दिल्ली एम्स भेजा गया। जहां बच्ची की दोनों आंखों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ। अब एक वर्षीय प्रज्ञा इस रंगीन दुनिया को देख सकती है। इस कार्य में परिषद के दिनेश डपकरा और संजय विजावत का सहयोग रहा। भारत विकस परिषद के सदस्यों और प्रज्ञा के माता पिता ने सांसद ओम बिरला का आभार जताया।
Hindi News / Kota / अब रंगीन दुनिया देख पाएगी नन्हीं प्रज्ञा, ओम बिड़ला ने करवाया आपरेशन