scriptBSNL : अब बीएसएनएल लैंडलाइन पर फाइबर से हाई स्पीड इन्टरनेट | Now fiber to high Speed internet on BSNL landline | Patrika News
कोटा

BSNL : अब बीएसएनएल लैंडलाइन पर फाइबर से हाई स्पीड इन्टरनेट

-कोटा में लैंडलाइन फोन फाइबर में अपग्रेड होंगे-नि:शुल्क असीमित वॉइस कॉल सेवा का लाभ मिलेगा

कोटाJul 07, 2021 / 09:42 pm

Kanaram Mundiyar

कोटा.
अब भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल- BSNL) के लैंडलाइन उपभोक्ता अपने टेलीफ ोन नम्बर को बदले बिना ऑप्टिकल फाइबर (OFC) के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट सेवा के साथ नि:शुल्क असीमित वॉइस कॉल (Voice Call ) सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे।
READ MORE : कोरोना से राहत, ट्रेनें अनलॉक, 660 अतिरिक्त ट्रेनों को ग्रीन सिग्रल


बीएसएनएल के महाप्रबंधक गोविंद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान एक्स्चेंज को एनजीएन ( नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क ) टेक्नोलॉजी में अपग्रेड करने से यह संभव हो पाया है। अभी यह सुविधा कोटा शहर के लैंडलाइन (Landline ) उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध रहेगी।
गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बीएसएनएल ने फाइबर इंटरनेट सेवा (भारत फाइबर ) कोटा, बारां, रावतभाटा, सांगोद, बपावर, अन्ता, इटावा, सुल्तानपुर, कैथून, छबड़ा, छीपाबड़ौद और केलवाड़ा में शुरू कर दी है।

बीएसएनएल भारत फाइबर सेवा का प्लान 449, 599, 799, 999, 1499 में उपलब्ध है। इसमें 30, 60, 100, 200 और 300 एमबीचीएस तक डाटा स्पीड मिलेगी। उक्त स्पीड प्रतिमाह 3300 जीबी डाटा उपभोग तक सीमित रहेगी।

Hindi News / Kota / BSNL : अब बीएसएनएल लैंडलाइन पर फाइबर से हाई स्पीड इन्टरनेट

ट्रेंडिंग वीडियो