scriptराष्ट्रीय दशहरे मेले में पहले दी तीसरे मर्डर की धमकी, फिर चाकूओं से ताबडतोड़ वार कर दिया वारदात को अंजाम | Murder in Kota Dussehra Fair 2017 | Patrika News
कोटा

राष्ट्रीय दशहरे मेले में पहले दी तीसरे मर्डर की धमकी, फिर चाकूओं से ताबडतोड़ वार कर दिया वारदात को अंजाम

कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को दशहरा मेले में हुई से हत्या से पहले आरोपित साइकिल स्टैंड संचालक के पुत्र को साफ तौर मर्डर की धमकी दी।

कोटाOct 16, 2017 / 08:25 pm

abhishek jain

Murder in Kota Dussehra Fair 2017
कोटा.
किशोरपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को दशहरा मेले में हुई से हत्या से पहले आरोपित साइकिल स्टैंड संचालक के पुत्र को साफ तौर मर्डर की धमकी दे गए थे। बाइक स्टैंड पर खड़ी करने के विवाद पर उन्होंने धमकी दी थी कि ‘वह उन्हें नहीं जानता, वे पहले ही दो मर्डर कर चुके हैं, तीसरा भी हो जाएगा।’ कुछ देर बाद एक दर्जन से अधिक युवक चाकू लेकर आए और संचालक की हत्या हो गई। पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बारां जिले के माथना हाल विनोबा भावे नगर निवासी मनीष मेहरा ने बताया कि उसके पिता मुकुट बिहारी मेहरा(55) दो साल पहले से मेले में वाहन स्टैंड का ठेका ले रहे हैं। भीतरियाकुंड और कलक्ट्री पर वाहन स्टैंड का ठेका भी उन्हीं का है। उन्होंने 6 दिन पहले ही मेले का आशापुरा माता मंदिर के पास वाला ठेका 50 हजार रुपए में लिया।
यह भी पढ़ें

फ्री पाकिंग के लिए

कोटा दशहरा मेले में चले चाकू, पार्किंग संचालक की हत्या

रविवार रात करीब 10.30 बजे तीन बाइक पर 6-7 जने आए। स्टैंड के बाहर ही बाइक खड़ी कर रहे थे। उनसे उसने स्टैंड पर बाइक खड़ी करने को कहा तो धमका कर चले गए। कुछ देर बाद वापस 15-20 जने हाथों में चाकू लिए आए। आते ही उनके कर्मचारियों पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही वे उन युवकों को पकडऩे दौड़े तो उन्होंने पिता मुकुट बिहारी पर पीछे से हमला कर दिया, चाकू जांघ में लगने से वे वहींं गिर गए। बड़ा भाई विष्णु उन्हें पहले दादाबाड़ी और बाद में तलवंडी स्थित निजी अस्पताल गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें

दीपावली पर हत्या करने के इरादे से आया इनामी आरोपित कोटा, पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा


घटना की जानकारी मिलते ही सिने संध्या में मौजूद एसपी अंशुमान भौमिया, एएसपी अनंत कुमार, उप अधीक्षक बने सिंह व किशोरपुरा सीआई घनश्याम मीणा व दादाबाड़ी सीआई रामकिशन समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें

मनचले ने की नाबालिग छेडछाड़, लोगों ने की जम कर धुनाई


पैर की नस कटी

उप अधीक्षक बनेसिंह मीणा ने बताया कि जांघ पर चाकू से मुकुट बिहारी के पैर की नस कट गई। अधिक खून बहने पर मौत हुई। रात भर पुलिस टीमों ने दबिश दी। पुलिस ने मृतक के पुत्र मनीष की रिपोर्ट पर कई नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की हाईटेक पुलिस का देखिए हाल, फोन मिलते नहीं, कैमरे चलते नहीं



शुरुआत से विवादों में रहा स्टैंड ठेका

दशहरा मेले में वाहन सटैंड का ठेका शुरुआत से ही विवादों में रहा। मेला शुरु होने के बाद तक निगम की ओर से ठेका नहीं दिया गया। इसके बाद जिसे ठेका दिया वह बीच में छोड़ गया। छह दिन पहले ही मुकुट बिहारी ने ठेका लिया तो उसकी हत्या हो गई।
यह भी पढ़ें

भाजपा राज में महिला विधायक का हुआ ये हाल, उत्पीड़न बयां करते हुए रो पड़ीं

तीन साल से अंतिम दिनों में विवाद

दशहरा मेले में तीन साल से अंतिम दिनों में ही विवाद हो रहे हैं। दो साल पहले कव्वाली के दौरान विवाद होने पर पथराव व लाठीचार्ज हुआ था। गत वर्ष सिने संध्या के दिन ही किशोरपुरा थाने के तत्कालीन सीआई देरावर सिंह के घर चोरी हो गई थी। इस बार सिने संध्या के दिन ही स्डैंड संचालक की हत्या हो गई।
यह भी पढ़ें

पत्रिका की खबर के बाद ऐसा क्या हुआ कि…चिकित्सा विभाग में मच गया हड़कम्प


अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ी जिन्दगी?

हत्या की वारदात पर पुलिस अधिकारी निगम की अव्यवस्थाओं को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। खुद अधिकारी मान रहे कि मेले में निर्माण कार्य के चलते व्यवस्था नहीं बन पाई है। धूल उड़ रही, जगह-जगह पर पत्थर पड़े हुए हैं, ऐसे में कहीं हादसा न हो जाए इस एहतियात में पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। पुलिस को इंतजाम करने पड़ रहे। साइकिल स्टैंड ठेके के मसले को भी निगम सही ढंग से हैंडल नहीं कर पाई। यहां व्यवस्थाएं भी नहीं हो पाई। अव्यवस्थाओं और खामी भरे प्रबन्धों के चलते आरोपित वारदात को अंजाम दे गए।

Hindi News / Kota / राष्ट्रीय दशहरे मेले में पहले दी तीसरे मर्डर की धमकी, फिर चाकूओं से ताबडतोड़ वार कर दिया वारदात को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो