scriptपत्नी को जंक्शन छोड़ने आया पति ट्रेन से कटा, व्हाट्सएप से मिली मौत की खबर | Man killed by train in kota | Patrika News
कोटा

पत्नी को जंक्शन छोड़ने आया पति ट्रेन से कटा, व्हाट्सएप से मिली मौत की खबर

कोटा के डकनिया रेलवे स्टेशन पर पत्नी को ट्रेन में बिठा कर घर लौट रहे पति की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

कोटाAug 16, 2017 / 02:54 pm

​Vineet singh

Dakania Railway Station, Man Killed by Train, Train Accident in Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, kota News

Man killed by train in kota

कोटा की एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी सुनीता को रामगंज मंडी की ओर जाने वाली रतलाम एक्सप्रेस में बैठा कर वापस लौट रहे थे, तभी दूसरी तरफ से आती तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर उनके शरीर के परखच्चे उड़ गए। जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने शव की शिनाख्त करने के लिए इस एक्सीडेंट के फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर शेयर कर दिए। यही मैसेज जब सुनीता तक पहुंचा तो उन्हें अपने पति की मौत की खबर हुई।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/kota-news/lord-krishna-birth-celebration-1-1718859/" target="_blank" rel="noopener">घर-घर शुरु हुई नंदोत्सव की धूम, सुबह मनाया गया पालना उत्सव


बोरखेड़ा इलाके के रहने वाले 45 वर्षीय जितेंद्र सिंह की पत्नी सुनीता हरदावद रामगंजमंडी के कुम्भकोट में राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। 15 अगस्त की सुबह सुनीता स्कूल जाने के लिए घर से निकली तो उनकी पति जितेंद्र हर बार की तरह डकनिया रेलवे स्टेशन तक छोड़ने आ गए। डकनिया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जितेंद्र सुनीता को रतलाम एक्सप्रेस में बिठा कर घर वापस लौट रहे थे कि दूसरे ट्रेक पर मुम्बई की और से आ रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए।
 
यह भी पढ़ें

घर-घर जन्मे कन्हाई, सुबह से ही शुरू हुई पालना उत्सव की धूम

शरीर के उड़े परखच्चे

ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि जितेंद्र के टकराते ही उनके शरीर के परखच्चे उड़ गए। रतलाम ट्रेन के गार्ड ने उक्त घटना को देख लिया उसने तुरंत ट्रेन की चेन खींची और लोगों को घटना के बारे में बताया। ट्रेन में बैठी एक महिला तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्षत-विक्षत शरीर को इकट्ठा किया। जितेंद्र की जेब से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

खुद को पाक-साफ साबित करने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपित

व्हाट्सएप से मिली जानकारी

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने एक्सीडेंट की तस्वीरों के साथ जितेंद्र की जानकारी व्हाट्एसएप ग्रुप पर शेयर कर दी। जो करीब 11 सुनीता तक भी पहुंच गई। जब उन्होंने मैसेज पढ़ा तो पति की मौत की खबर लगी। जितेंद्र के पड़ोसी त्रिलोकचंद माहेश्वरी ने बताया कि जितेंद्र शॉपिंग सेंटर में की एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था । वह अन्य राज्यों में वेयर हाउस का काम देता था। जितेंद्र के एक 5 वर्ष का बेटा है और पत्नी सुनीता गर्भवती है।

Hindi News / Kota / पत्नी को जंक्शन छोड़ने आया पति ट्रेन से कटा, व्हाट्सएप से मिली मौत की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो