scriptJEE Main 2025 : एनटीए की ओर से स्टूडेंट्स को मेल पर दिया जाने लगा कंफर्मेशन | JEE Main 2025, NTA starts sending confirmation to students on mail | Patrika News
कोटा

JEE Main 2025 : एनटीए की ओर से स्टूडेंट्स को मेल पर दिया जाने लगा कंफर्मेशन

रोजाना करीब एक लाख स्टूडेंट्स कर रहे आवेदन, अब तक 7.80 लाख आवेदन आए

कोटाNov 15, 2024 / 07:38 pm

shailendra tiwari

JEE Advanced 2024

JEE Advanced 2024

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है, आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार शाम तक करीब 7.80 लाख स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूरी होने का कनर्फेशन मेल के माध्यम से दिया जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान तीन मेल भेजे जा रहे हैं। पहले दो मेल में मेल स्टेप-1 पूर्ण होने के बाद एप्लीकेशन नम्बर का भेजा जा रहा है, जिसमें स्टूडेंट्स को उसका यूनीक एप्लीकेशन नम्बर प्राप्त हो जाता है और विद्यार्थी को स्टेप-2 एवं स्टेप-3, जिसमें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने एवं फीस जमा करने के लिए बताया जाता है। इसके उपरान्त आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तीसरा ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाता है।
यह आवेदन का कंफर्मेशन ई-मेल होता है, जिसमें विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन फार्म को डाउन लोड कर सकता है। इसके लिए उसे पासवर्ड तौर पर जन्मतिथि भरनी होती है।आहूजा ने बताया कि गत वर्ष कई ऐसे मामले आए थे, जिसमें विद्यार्थी के आवेदन शुल्क जमा करवाने के बावजूद भी उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था।
बाद में स्टूडेंट्स को पता चला कि उनका आवेदन शुल्क पुनः एनटीए ने लौटा दिया गया था। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को अपने आवेदन पूर्ण होने के उपरान्त एनटीए के भेजे गए ई-मेल की जांच करते रहना चाहिए, ताकि ऐसी समस्याएं उनके साथ नहीं आए।

Hindi News / Kota / JEE Main 2025 : एनटीए की ओर से स्टूडेंट्स को मेल पर दिया जाने लगा कंफर्मेशन

ट्रेंडिंग वीडियो