scriptपानी की टंकी में सपोला देख सहमे बच्चे | To see frightened child in the water tank Spola in chittorgarh | Patrika News
चित्तौड़गढ़

पानी की टंकी में सपोला देख सहमे बच्चे

जालमपुरा में राजकीय माध्यमिक विधालय में पानी की टंकी में सपोला देख बच्चे सहम गए। बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो आक्रोशित हो गए। अभिभावकों ने विद्यालय में प्रदर्शन करते हुए टंकी साफ सफाई की मांग की।

चित्तौड़गढ़Sep 23, 2016 / 11:12 am

tej narayan

जालमपुरा में राजकीय माध्यमिक विधालय में शुक्रवार सुबह पानी की टंकी में सपोला देख बच्चे सहम गए। बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो आक्रोशित हो गए। अभिभावकों ने विद्यालय में प्रदर्शन करते हुए टंकी साफ सफाई की मांग की। जिस पर प्रधानाध्यापक ने टंकी सफाई का आश्वासन दिया तब जाकर अभिभावक माने।
Read:शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए? हमें बताएं…

जानकारी के अनुसार सुबह विद्यालय में छात्रों ने टंकी खोली तो पानी के साथ सपोला देख सहम गए। बच्चों ने इसकी सूचना अपने परजनों को दी। पानी में सपोले की खबर सुनते ही अभिभावक स्कूल में जमा हो गए तथा प्रदर्शन करने लगे। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर लापहरवाही का आरोप लगाते हुए टंकी की सफाई की मांग की।
Read:नया मोबाइल दो या फिर कीमत

 अभिभावकों ने जब टंकी में देखा तो उनके होश उड़ गए। आक्रोशित अभिभावक प्रदर्शन करने लगे। प्रधानाध्यापक ने तुरंत टंकी की साफ सफाई के निर्देश देने के बाद अभिभावक माने।

Hindi News / Chittorgarh / पानी की टंकी में सपोला देख सहमे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो