वहीं ऑनलाइन कार्यालय में 10 लाख 53 हजार 672 रुपए की राशि आई। इस प्रकार कुल 67 लाख एक हजार 752 रुपए की राशि प्राप्त हुई। मंदिर कमेटी उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा, शंकरलाल जाट, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, रतनलाल जाट, अमरचंद्र गाड़री, भेरा जाट, मोतीलाल जाट, राजकुमार लक्षकार सहित विभिन्न बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे।
मंदिर का निर्माण
चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित श्री सांवलियाजी का मंदिर करीब 450 साल पुराना है। मेवाड़ राजपरिवार की ओर से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था। मंडफिया मंदिर कृष्ण धाम के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। यह मंदिर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से 41 किमी एवं डबोक एयरपोर्ट-उदयपुर से 65 किमी की दूरी पर स्थित है।
मान्यता
सांवरिया सेठ की ऐसी मान्यता है जिसके कारण देश के कोने-कोने व विदेशों से हर साल करीब एक करोड़ लोग मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के पुजारियों के अनुसार हर माह करीब साढ़े 8 से 9 लाख के बीच श्रद्धालु मंदिर में आते हैं।