scriptकोटा में 9 से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, 112 विवि के 2 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग | Patrika News
कोटा

कोटा में 9 से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, 112 विवि के 2 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग

पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 9 से 16 तक

कोटाJan 06, 2025 / 01:15 pm

Abhishek Gupta

cricket

पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता

kota news: कोटा में क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2024 का आयोजन इस बार कोटा में होगा। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली ने जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय रानपुर को इसकी जिमेदारी दी है। 9 से 16 जनवरी तक इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश राज्य के 112 सरकारी और निजी विश्वविद्यालय की टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता कोटा के छह मैदानों में आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आरडी मीणा ने बताया कि उद्घाटन समारोह सुबह 10.30 बजे जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय परिसर में बने ओलंपियन जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में होगा। उद्घाटन समारोह में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र और हॉकी विश्व विजेता टीम के सदस्य ओलंपियन अशोक ध्यानचंद और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चौपड़ा अतिथि रहेंगे। वहीं, अपनी बोलिंग से सोशल मीडिया पर चर्चित होने वाली 10 वर्षीय बालिका सुशीला मीणा भी आएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गुजरात से 35, राजस्थान से 31, महाराष्ट्र से 26, मध्यप्रदेश से 19, गोवा से 1 टीम हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में करीब 2000 खिलाड़ी, 200 टीम मैनेजर व कोच, करीब 100 तकनीकी स्टाफ, अपायर, स्कोरर, बॉल ब्वॉयज, मैदान विशेषज्ञ आएंगे।
कोटा विवि के खेल विभाग के डायरेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पहली बार कोटा को इस प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। प्रतिभागी टीमों को कुल 4 पूल में बांटा गया है। इनमें कुल 111 नॉकआउट मैच और 6 लीग मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का होगा। इसमें चयनित 4 टॉप टीमें इंटर जोन खेलेंगी। वीसी डीपी तिवारी व रजिस्टार एनके शर्मा ने बताया कि कोटा से जय मिनेश, कॅरिअर पाइंट, कोटा विवि व आरटीयू की टीमें भाग लेंगी।

Hindi News / Kota / कोटा में 9 से शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच, 112 विवि के 2 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग

ट्रेंडिंग वीडियो