शेयर मार्केट में डूबी ‘जिंदगी’ , लाखों का नुकसान हुआ तो युवक ने की खुदकुशी
शेयर बाजार में 15 लाख रुपया लगा रखे थे
शेयर मार्केट में डूबी ‘जिंदगी’ , लाखों का नुकसान हुआ तो युवक ने की खुदकुशी
कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार शाम को आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि व्यक्ति ने शेयर मार्केट में लाखों रुपए लगा रखे थे। रुपयों का नुकसान होने से वह तनाव में था। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौँपा।थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मूलत: झालावाड़ निवासी शक्ति सिंह चौहान (38) एक कंपनी में सेल्समैन था। पत्नी तरुणा शिक्षा विभाग में कनिष्ठ लिपिक है। मंगलवार को पत्नी ऑफिस गई थी। घर में शक्ति और पांच साल का बेटा था। शक्ति सिंह ने पत्नी के घर लौटने से पहले आत्महत्या कर ली। पत्नी जब घर पहुंची तो घटना का पता चला। उसने पास ही रहने वाले पिता को बुलाया। परिजन शक्ति सिंह को एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। तरुणा ने पुलिस को बताया कि शक्ति ने शेयर बाजार में 15 लाख रुपया लगा रखे थे। यह रुपया डूब जाने से वह तनाव में था।
Hindi News / Kota / शेयर मार्केट में डूबी ‘जिंदगी’ , लाखों का नुकसान हुआ तो युवक ने की खुदकुशी