href="https://www.patrika.com/kota-news/flight-departure-from-kota-to-jaipur-55-minutes-before-1-1726641/" target="_blank" rel="noopener">55 मिनट पहले उड़ा दिया विमान, पहले दिन ही शिड्यूल हुआ डिरेल
href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा और href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू होते ही विवादों में घिर गई है। सीएम से हवाई सेवा का उदघाटन कराने के लिए सुप्रीम एयरलाइंस का शिड्यूल पहले ही दिन डिरेल हो गया। एयरलाइंस और राजस्थान सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने किसी पूर्व घोषणा के बिना ही href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर जाने वाली फ्लाइट को href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा से 55 मिनट पहले ही रवाना कर दिया। वहीं href="https://www.patrika.com/topic/jaipur/" target="_blank" rel="noopener">जयपुर से आने वाली फ्लाइट तय समय से दो घंटे पहले ही href="https://www.patrika.com/topic/kota/" target="_blank" rel="noopener">कोटा एयरपोर्ट पर पहुंच गई।यहां देखें हवाई सेवा के किराए से लेकर टाइम टेबल तक की हर जानकारी
तीन यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया मुख्यमंत्री के लिए बिना किसी सूचना के कोटा जयपुर फ्लाइट का शिड्यूल बदले जाने का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि जयपुर से कोटा आने के लिए टिकट बुक कराने वाले तीन यात्रियों ने एयरलाइंस पर आरोप लगा कर सभी को हैरत में डाल दिया कि सुप्रीम एयरलाइंस की फ्लाइट बिना सूचना दिए उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर छोड़कर ही कोटा के लिए उड़ान भर गई।
आधी रात में चाकुओं से गोद डाला ऑटो चालक, मौके पर ही हुई मौत, हत्यारे फरार
एयरपोर्ट पहुंचने के लिए 20 मिनट भी नहीं दिए सुप्रीम एयरलाइंस की फ्लाइट में जयपुर से कोटा आने के लिए टिकट बुक करवाने वाले यात्री संदीप मालवीय ने बताया कि शुक्रवार को 11 बजे कंपनी के प्रतिनिधि ने फोन करके बताया कि आज फ्लाइट कोटा के लिए दो घंटे पहले उड़ान भरेगी। सीएम का कार्यक्रम है इसलिए जल्दी जाना है। जिस पर मालवीय 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचने की बात कह घर से रवाना हो गए, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि ने इसके लिए भी उनसे मना कर दिया। हालांकि कानून पचड़े में फंसने से बचने के लिए कंपनी ने टिकट का पैसा रिफंड कर दिया। संदीप ने बताया कि उन्हें कोटा आना जरूरी था, लेकिन वे नहीं आ सके।