scriptदीपावली पर हत्या करने के इरादे से आया इनामी आरोपित कोटा, पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा | Kota Police Arrest Wanted Murderer | Patrika News
कोटा

दीपावली पर हत्या करने के इरादे से आया इनामी आरोपित कोटा, पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा

कोटा. उद्योग नगर पुलिस ने सोमवार को स्पेशल टीम की मदद से हत्या की फिराक में कोटा आए तीन हजार रुपए के इनामी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

कोटाOct 16, 2017 / 06:44 pm

abhishek jain

Kota Police Arrest Wanted Murderer
कोटा . उद्योग नगर पुलिस ने सोमवार को स्पेशल टीम की मदद से हत्या की फिराक में कोटा आए तीन हजार रुपए के इनामी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्टल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें

मनचले ने की नाबालिग छेडछाड़, लोगों ने की जम कर धुनाई

एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि वांछित व इनामी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अनंत कुमार के निर्देशन में विशेष टीम बनाई थी। टीम को सोमवार को सूचना मिली कि शिवपुरी स्थित पाटुंदा हाल विज्ञान नगर निवासी विक्रम सिंह उर्फ बबलू बना कैथून रोड पर फ्लाईओवर के नीचे खड़ा है। उसके पास हथियार भी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की हाईटेक पुलिस का देखिए हाल, फोन मिलते नहीं, कैमरे चलते नहीं



सूचना पर उद्योग नगर थानाधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल व स्पेशल के एएसआई दिनेश त्यागी, बाबूलाल व सूर्यवीर सिंह समेत पूरी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने विक्रम सिंह को पकड़ लिया। वह अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

थानाधिकारी पालीवाल ने बताया कि पूछताछ में विक्रम ने बताया कि आरोपित दीपावली पर मोहम्मद शरीफ को जान से मारने की नीयत से कोटा आया था।

यह भी पढ़ें

फ्री पाकिंग के लिए कोटा दशहरा मेले में चले चाकू, पार्किंग संचालक की हत्या



दो बार कर चुका फायर
सीआई ने बतयाा कि विक्रम सिंह व साबिर ने 29 जून को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने संजय नगर निवासी मोहम्मद शरीफ पर पिस्टल से फायर किया था। इससे पहले विज्ञान नगर में शाहिद खान पर भी फायर किया था। दोनों ही मामलों में साबिर तो पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि विक्रम फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। फरारी के दौरान वह हाड़ौती और शिवपुरी में ही रहा।

Hindi News / Kota / दीपावली पर हत्या करने के इरादे से आया इनामी आरोपित कोटा, पुलिस ने हथियारों के साथ धर दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो