स्मृति वन में आग लगी, पेड़-पौधे जले
अनंतपुरा क्षेत्र स्थित स्मृति वन में मंगलवार रात आग लग गई। इससे काफी पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए। सूचना पर दमकल को बुलाया व आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इन्द्रेश यादव ने बताया कि चारदीवारी के पास छोटी क्षेत्र में आग लगी थी, संभवतया पटाखे की चिंगारी से आग लगी। इधर, मामले में जलबिरादरी के बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि स्मृति वन में बार-बार आग लगती रहती है। पूर्व में भी आग लग चुकी है। विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। वन विभाग को चाहिए कि सूखी, लापला घास और खरपतवार का उन्मूलन समय-समय पर करे। पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। आसपास के संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए।