scriptकोटा मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस का पूरा बैच निलंबित | kota Medical College entire batch suspended of MBBS | Patrika News
कोटा

कोटा मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस का पूरा बैच निलंबित

कोटा मेडिकल कॉलेज में एक या दो छात्रों को नहीं बल्कि पूरे बैच को ही निलंबित कर दिया गया है। क्लास में हंगामा करने और शिक्षिका के साथ अभद्रता करने के आरोप में एमएबीबीएस द्वितीय वर्ष के पूरे बैच को सात दिन के लिए निलंबित किया गया है। अभिभावकों के साथ लाने पर ही इन छात्रों को दोबारा प्रवेश मिलेगा।

कोटाMar 06, 2017 / 01:16 am

​Vineet singh

kota Medical College entire batch suspended of MBBS

kota Medical College entire batch suspended of MBBS

मेडिकल कॉलेज में क्लास में हंगामा करने और शिक्षिका से अभद्रता करने के मामले में पूरे बैच को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि 19 से 25 मार्च तक रहेगी। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिभावकों को साथ लेकर आने पर ही मेडिकोज को क्लास में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही सभी को शपथ पत्र देना होगा कि एेसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे। कॉलेज से जुड़ी फैकल्टी का कहना है कि पहली बार एेसा हुआ है कि एमबीबीएस में एक पूरा बैच निलबित हुआ है। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए कॉलेज में नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।
क्लास में किया था हंगामा

पैथोलॉजी की रेजीडेंट डॉक्टर एमबीबीएस सैकण्ड ईयर की क्लास ले रही थी। जब वे डेमोस्ट्रेशन दे रही थी तो स्टूडेंट्स ने शोर शराबा किया और उन्हीं पर टिप्पणियां भी की। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एचओडी को दी। इस मामले में अनुशासन कमेटी ने दो सप्ताह के निलंबन की सजा देने की अनुशंसा की, लेकिन प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने सजा को सात दिन कर दिया। निलंबित बैच में 129 मेडिकोज शामिल है। अनुशासन कमेटी में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नरेश एन राय, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, डॉ. घनश्याम सोनी, डॉ. सुरेश दुलारा, देवेन्द्र विजयवर्गीय शामिल है।
सीमा लांघ दी थी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने बताया कि एमबीबीएस कर रहे स्टूडेंट को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है। इस बैच ने यह सीमा ही लांघ दी है। एेसे में सख्ती दिखाने के लिए यह निर्णय लेना पड़ा।

Hindi News / Kota / कोटा मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस का पूरा बैच निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो