scriptचाकू से हमला कर वृद्ध दुकानदार को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार | Kota Cunhadi police caught 24 hours before | Patrika News
कोटा

चाकू से हमला कर वृद्ध दुकानदार को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

कोटा कुन्हाड़ी पुलिस ने वृद्ध पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी को 24 घंटे बीतने से पहले सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

कोटाJul 27, 2020 / 09:04 pm

Haboo Lal Sharma

चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

चाकू से हमला कर वृद्ध दुकानदार को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

कोटा. कुन्हाड़ी पुलिस ने वृद्ध पर चाकू से हमला करने के मामले में आरोपी को 24 घंटे बीतने से पहले सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें
रोड लाइट के खम्भों से निगम भरेगा खजाना


सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि कुन्हाड़ी के सुभाषनगर निवासी 64 वर्षीय वृद्ध सतीश चंद्र अग्रवाल ने 27 जुलाई को एमबीएस अस्पताल में पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह सकतपुरा गेट नंबर 3 सरकारी स्कूल के पास जलेबी की दुकान व चक्की लगाकर आटा पीसकर जीवन यापन करता है। रविवार रात करीब 9.45 बजे वह उसकी दुकान से घर के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान रास्ते में बजरंगपुरा कुन्हाड़ी निवासी अजय मीणा आया। जिसने मुझे रोक कर जान से मारने की नियत से चाकू से हमला किया। चाकू वृद्ध के पेट में लगा। हमलावर ने वृद्ध को कॉलर पकड़ कर नीचे गिरा दिया और मारपीट की।
कोटा मंडी भाव 27 जुलाई: गेहूं, चना व सोयाबीन में मंदी, सरसों व लहुसन में तेजी

वृद्ध के चिल्लाने पर डेयरी वाले श्रीराम गुर्जर तथा आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। इस पर आरोपी अजय मीणा मौके से फरार हो गया। वृद्ध के पेट, दाहिनें हाथ की कोहनी और दाहिनें पैर के घुटने में चोट आई है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश व भागीरथ की टीम ने अथक प्रयास कर मात्र 24 घंटे में आरोपी बजरंगपुरा निवासी नंद बिहारी मीणा उर्फ अजय मीणा (22) को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Kota / चाकू से हमला कर वृद्ध दुकानदार को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो