Good News: हाड़ौती वासियों को नहीं लगाने पडे़ंगे जयपुर-दिल्ली के चक्कर, मिलेगी Super Speciality Service
मोटिवेशन लेक्चर हो
जैन ने कहा कि कोचिंग में मोटिवेशन लेक्चर होने चाहिए। जहां सफल लोगों के बारे में बताया जाता है वहीं ऐसे लोगों के बारे में भी स्टूडेंट को बताएं की ये व्यक्ति असफल हो गया था, लेकिन आज मुकाम पर है। कई लोगों ने अपनी लाइन ही बदल कर सफलता हासिल की हो तो उसके बारे में भी बताएं। हर कोचिंग संस्थान में काउंस्लर होने चाहिए।
दो पक्षों में खींची तलवारें, एक ने वाहनों में की तोडफ़ोड़ तो दूसरे ने ललकारा, पुलिस छावनी बना कोटा
संयुक्त टीम बनाकर हो बच्चे का टेस्ट
बैठक में आए सुझावों के आधार पर नवीन जैन ने कहा कि सभी कोचिंग मिलकर एक टीम बनाएं और कुछ प्रश्न चिन्हित कर बच्चों का टेस्ट लें, ताकी उसकी हॉबी, आर्थिक, पारीवारिक, मानसिक स्थित का पता चल सके। इस टेस्ट के बाद ये आंकलन किया जाए की बच्चा गलत दिशा में नहीं जाएगा। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि सभी सांझा रूप से प्रयास कर व्यवस्थाओं को सुधारने का प्रयास करें। इस दौरान प्रजेंटेशन और वीडियो के माध्यम से पीसीपीएनडीटी एक्ट, डिकॉय ऑपरेशन, मुखबिर योजना, राजश्री योजना समेत बेटी बचाओ मुहीम की दिशा में किए जा रहे कारगर सरकारी प्रयासों और नवाचारों के बारे में बताया गया।
देर रात ऑटो में बैठे युवकों को घर जाने को कहा तो एएसआई से कर दी धक्का-मुक्की, वायरलैस सैट छीनने का किया प्रयास
बैठक में मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसीपल द्वितीय डॉ. विजय सरदाना, नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके लवानिया, चम्बल हॉस्टल के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, राकेश जैन, कोचिंग प्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।