script10 जिलों में आया IMD Alert, जानें राजस्थान के लिए मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी ! | IMD alert issued in 10 districts, know the latest weather department forecast! | Patrika News
कोटा

10 जिलों में आया IMD Alert, जानें राजस्थान के लिए मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी !

Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग ने वेदर फॉरकास्ट रिपोर्ट देते हुए आज राजस्थान के 10 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए अतिशीतलहर और घने कोहरे की संभावना जताई है।

कोटाDec 19, 2024 / 07:40 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather News: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के असर से मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जयपुर, सीकर, कोटा, दौसा, अलवर, अजमेर सहित कई जिलों में बुधवार को कोहरा छाया रहा। मौसम सर्द बना रहा। इसके चलते लोग गर्म कपड़ाें में लदे नजर आए। वहीं शीतलहर के असर से तापमान में गिरावट का दौर जारी है। दिन का पारा माइनस और जीरो डिग्री तक जा रहा है।
राज्य में बुधवार को नौ शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम रहा। इसके अलावा चार शहरों में रात का पारा दो डिग्री सेे कम रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश में 22 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा। 19 दिसंबर के बाद रात के पारे में और गिरावट होगी।
यह भी पढ़ें

IMD Double Yellow-Orange Alert: 19-20-21 दिसंबर के लिए 16 जिलों में अलर्ट, राजस्थान में अति शीतलहर और कोहरा करेगा बेहाल

यह रहा रात का पारा


माउंट आबू : 3.8
करौली : 3.4
फतेहपुर : 0.1
संगरिया : 1.3
नागौर : 1.9
चूरू : 1.8
बीकानेर : 5
सीकर : 2.8
पिलानी : 4.1

आज इन 10 जिलों में डबल अलर्ट


आज यानी 19 दिसंबर को सीकर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट और अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Kota / 10 जिलों में आया IMD Alert, जानें राजस्थान के लिए मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी !

ट्रेंडिंग वीडियो