scriptकोटा में प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला, बदमाशों ने कई वार किए; हालत नाजुक | Property dealer attacked with knife in Kota | Patrika News
कोटा

कोटा में प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला, बदमाशों ने कई वार किए; हालत नाजुक

अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कर दिया। हमले के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोटाDec 18, 2024 / 09:04 pm

Suman Saurabh

Property dealer attacked with knife in Kota

Demo Photo

राजस्थान के कोटा जिले में बुधवार शाम अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कर दिया। हमले के बाद प्रॉपर्टी डीलर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस भी जांच में जुटी है। वारदात कोटा के डीसीएम रायपुर रोड पर हुई। घायल प्रॉपर्टी डीलर डीसीएम इलाके का रहने वाला है। उसकी पहचान विक्रम शर्मा के रूप में हुई है।

घात लगाकर प्रॉपर्टी डिलर पर हमला

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम को प्रॉपर्टी डीलर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंचे अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। प्रॉपर्टी डीलर के एक परिचित ने बताया कि विक्रम प्रॉपर्टी का काम करता है और डीसीएम इलाके का रहने वाला है। बदमाशों से उसकी पुरानी रंजिश है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Kota / कोटा में प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला, बदमाशों ने कई वार किए; हालत नाजुक

ट्रेंडिंग वीडियो