scriptRajasthan ACB : 2 लाख की रिश्वत लेने वाला सरकारी अफसर निकला करोड़पति, घर की तलाशी ली तो हुआ खुलासा | Dungarpur phed SE taking bribe kota house | Patrika News
कोटा

Rajasthan ACB : 2 लाख की रिश्वत लेने वाला सरकारी अफसर निकला करोड़पति, घर की तलाशी ली तो हुआ खुलासा

डूंगरपुर में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा करोड़पति निकला। एसीबी ने बुधवार को कोटा में आरोपी अनिल कछवाहा के घर पर तलाशी ली।

कोटाDec 18, 2024 / 04:42 pm

Kamlesh Sharma

Dungarpur phed SE
कोटा। डूंगरपुर में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा करोड़पति निकला। एसीबी ने बुधवार को कोटा में आरोपी अनिल कछवाहा के घर पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 9 लाख से अधिक नगद रुपए मिले, इसके अलावा 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। एसीबी का मानना है कि बैंक खातों की जांच के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

2 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

बता दें कि एसीबी की डूंगरपुर टीम ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कछवाहा को दो लाख रुपए की रिश्वत गिरफ्तार किया था। अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन योजना के बकाया बिल को पास करने की एवज में यह राशि मांगी थी। जिसकी शिकायत के बाद सत्यापन पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार किया। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है। एसीबी की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के बाद कोटा एसीबी की टीम ने कोटा में घर पर छापेमारी की।
Dungarpur phed SE

नगद रुपए और संपत्ति हुआ खुलासा

एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी ने डूंगरपुर में अनिल कछवाहा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद कोटा स्थित घर की तलाशी ली। इसमें कछवाहा के घर से 9 लाख 22 हजार रुपए नगद, 1 करोड़ 87 लाख रुपए की एफडीआर, 1 करोड़ 16 लाख रुपए के दो भूखंडों के दस्तावेज, करीब 88 लाख रुपए बैंक खातों में जमा मिले, 4 करोड़ 16 लाख से अधिक की चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले है।

Hindi News / Kota / Rajasthan ACB : 2 लाख की रिश्वत लेने वाला सरकारी अफसर निकला करोड़पति, घर की तलाशी ली तो हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो