ऑनलाइन आवेदन: 6 जनवरी से 6 फरवरी तक
एडमिट कार्ड जारी: 10 फरवरी
परीक्षा तिथि: 16 फरवरी (सुबह 9 से दोपहर 12बजे तक)
उत्तरतालिकाओं का जारी करना: 19 फरवरी
आपत्तियों का समाधान: 21 फरवरी से
फाइनल उत्तरतालिका जारी: 24 फरवरी
परीक्षा परिणाम: 26 फरवरी
सीट आवंटन: 3 मार्च से
सीएईटी पेन-पेपर मोड में आयोजित होता है, जबकि जेईई-एडवांस्ड कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
सीएईटी एक ही पारी में होता है, जबकि जेईई-एडवांस्ड दो पारियों में।
सीएईटी का सिलेबस जेईई-एडवांस्ड से कम होता है और इसका कठिनाई स्तर जेईई-मेन के समान है।
सीएईटी के लिए 12वीं बोर्ड में 80% अंक आवश्यक होते हैं, जबकि जेईई-एडवांस्ड के लिए 75% अंक की आवश्यकता होती है।
कुल 60 प्रश्न (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमैटिक्स से 20 प्रश्न प्रत्येक)
तीन प्रकार के प्रश्न: एमसीक्यूएस, सिंगल डिजिट नॉन-नेगेटिव इंटीजर टाइप, पैराग्राफ आधारित प्रश्न
परीक्षा का समय: 3 घंटे