scriptलगातार 11 से 13 अक्टूबर तक आ रही 3 दिन की छुट्टियां, जल्दी से कर लें घूमने का प्लान | Good News! Of 3 Consecutive Days Of Holidays Coming Plan Top 5 Places To Visit In Rajasthan | Patrika News
कोटा

लगातार 11 से 13 अक्टूबर तक आ रही 3 दिन की छुट्टियां, जल्दी से कर लें घूमने का प्लान

11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी और 12 अक्टूबर को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी दफ्तरों, बैंकों, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी रहेगी। 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।

कोटाOct 24, 2024 / 01:57 pm

Akshita Deora

छुट्टियों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। त्योहारों के इस महीने में फिर से लगातार 3 दिन की छुट्टियां आने वाली है और राजस्थान में अक्टूबर महीने में घूमने का भी बढ़िया मौका है। ऐसे में 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी और 12 अक्टूबर को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी दफ्तरों, बैंकों, स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी रहेगी। 13 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।

राजस्थान में घूमने के लिए टॉप 5 प्लेस:

  1. उदयपुर – झीलों की नगरी उदयपुर, अक्टूबर में घूमने के लिए शानदार जगहों में से एक है।
  2. जयपुर – राजधानी जयपुर में टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में गुलाबी नगरी घूमने का भी प्लान बना सकते हैं।
  3. रणथंभौर – वन्यजीव प्रेमियों के लिए राजस्थान का रणथभौर भी एक अच्छा ऑप्शन है।
  4. माउंट आबू – अक्टूबर महीने में हल्की ठंड शुरू हो जाती है ऐसे में अरावली पहाड़ियों के बीच बसे माउंट आबू में आप प्राकृतिक नजारे देखने भी पहुंच सकते हैं। 5. पुष्कर – प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल पुष्कर भी घूमने के लिए बढ़िया जगह है यहां के रिसोर्ट देशभर में फेमस है।
यह भी पढ़ें

Jaipur News: राजधानी जयपुर में आधी रात तनाव, पुलिस लाइन से बुलाना पड़ा अतिरिक्त जाप्ता, जानिए पूरा मामला

महीने के अंत में भी आएगी छुट्टियां:


19-20 अक्टूबर को शनिवार-रविवार, 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार, और 27 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। 31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और दिवाली होने चलते अवकाश रहेगा।

Hindi News / Kota / लगातार 11 से 13 अक्टूबर तक आ रही 3 दिन की छुट्टियां, जल्दी से कर लें घूमने का प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो