scriptचम्बल नदी के सबसे बड़े बांध के खुलेंगे गेट, कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर तक प्रशासन अलर्ट | Patrika News
कोटा

चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध के खुलेंगे गेट, कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर तक प्रशासन अलर्ट

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते चंबल नदी के बड़े बांध गांधीसागर में पानी की आवक 36 हजार 748 क्यूसेक हो रही है। गांधीसागर बांध में जलस्तर 1308.20 फीट हो गया है। बांध का जलस्तर 1309 फीट होने के बाद गेट खोले जाने की संभावना है। गांधी सागर बांध में पानी की आवक होने के और गेट खोलने की संभावना के चलते कोटा, सवाई माधोपुर और धौलपुर तक प्रशासन अलर्ट हो गया है।
अब तक कुल बारिश 920 मिमी दर्ज़ की जा चुकी है।

कोटाSep 10, 2024 / 10:18 pm

Ranjeet singh solanki

kota

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते चंबल नदी के बड़े बांध गांधीसागर में पानी की आवक 36 हजार 748 क्यूसेक हो रही है। गांधीसागर बांध में जलस्तर 1308.20 फीट हो गया है। बांध का जलस्तर 1309 फीट होने के बाद गेट खोले जाने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते चंबल नदी के बड़े बांध गांधीसागर में पानी की आवक 36 हजार 748 क्यूसेक हो रही है। गांधीसागर बांध में जलस्तर 1308.20 फीट हो गया है। बांध का जलस्तर 1309 फीट होने के बाद गेट खोले जाने की संभावना है। गांधी सागर बांध में पानी की आवक होने के और गेट खोलने की संभावना के चलते कोटा, सवाई माधोपुर और धौलपुर तक प्रशासन अलर्ट हो गया है।

संबंधित खबरें

राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर 1154.11 फीट दर्ज किया

राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर 1154.11 फीट दर्ज किया गया। यहां पानी की आवक 5 हजार 929 क्यूसेक हो रही है। यहां पिछले 24 घंटे में 1.80 मिमी बारिश दर्ज हुई और 1092.05 मिमी कुल बारिश हो चुकी है। जवाहर सागर बांध में 3 हजार 386 क्यूसेक पानी की आवक के बाद विद्युत उत्पादन कर 4 हजार 522 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज से दायीं नहर में 525 क्यूसेक तथा 1 गेट खोलकर 1258 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।

हाड़ौती अंचल में खुला रहा मौसम

कोटा. हाड़ौती अंचल में बीते कुछ दिन से चल रहा बारिश का दौर मंगलवार को थमा रहा। कोटा शहर में मौसम साफ रहा। धूप खिली। कोटा जिले के सातलखेड़ी में दोपहर 25मिनट रिमझिम बारिश हुई। आसमान में छाए बादलों व सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल भी चलता रहा। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों में बारिश के समाचार नहीं है।

कोटा संभाग में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन मंगलवार शाम को कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर में हो गया है। उक्त प्रभाव से पूर्वी राज्य के अनेक भागों में 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 11 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश 11 से 13 सितंबर को होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Hindi News / Kota / चम्बल नदी के सबसे बड़े बांध के खुलेंगे गेट, कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर तक प्रशासन अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो