परम्परागत परिधानों में निकले सजधज कर लोगों में ईद का विशेष उल्लास नजर आ रहा था। वे अलसुबह नए व परम्परागत परिधानों में सजधजकर मस्जिदों में पहुंचे। बच्चे,युवा व बुजुर्ग सभी में ईद का उल्लाास नजर आ रहा था। बच्चे अपने अभिभावकों की अंगुली थामे ईद की नमाज अदा करने पहुंचे व ईद की नमाज में भाग लिया,तो कई बुजुर्ग अपने परिवार के संग। टिपटा क्षेत्र स्थित सैफी व नजमी मस्जिद में क्षेत्र के लोग नमाज अदा करने पहुंचे तो स्टेशन स्थित मस्जिद में भी ईद की नमाज अदा की गई।
हर तरफ दिखा उल्लास बोहरा समाज की खुशियों में अन्य लोग भी शामिल हुए। अन्य समाज के लोगों ने भी जमात के लोगों को खास मौके पर मुबारकबाद दी व मुंह मीठा कराया। कई लोगों ने मिलकर तो कई लोगों ने घर जाकर मुबारकबाद दी। शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी था।
मुस्लिम समाज कल मनाएगा ईद मुस्लिम समाज 13 सितम्बर को ईद मनाएगा। शहर काजी अनवार अहमद के अनुसार किशोरपुरा स्थित मुख्य ईदगाह में सुबह 8.45 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। स्टेशन, विज्ञान नगर, नांता ईदगाह समेत अन्य क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में भी ईद-उल-जुहा की नमाज अदा की जाएगी।