भूमि अतिक्रमण को कब्जे लेने की कार्रवाई
कोटा के उप वन संरक्षक अनूप कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि वन खंड लखावा ए में वन भूमि पर अनाधिकृत रूप से अमीन पठान ने अतिक्रमण कर क्रिकेट एकेडमी बना रखी थी। इस पर राजकीय प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करते हुए विधिवत समय अवधि अनुसार नोटिस चस्पा किया गया। समय सीमा पार होने के बाद सोमवार को भूमि अतिक्रमण को कब्जे लेने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई से पहले अमीन पठान को दिया था नोटिस
अभियान के दौरान सहायक वन संरक्षक अनिरुद्ध सुखवाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, लाडपुरा की अध्यक्षता में रेंज लाडपुरा के स्टाफ की ओर से यह कार्रवाई की गई। उप वन संरक्षक ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने कार्रवाई से पहले पठान को नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए बुलडोजर चलाया है।
फार्महाउस पर भी चला था बुलडोजर
इससे पहले केडीए, वन विभाग,पुलिस और जिला प्रशासन ने 19 मई 2024 को केडीए और वन विभाग की करीब 15 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए पठान के फार्म हाऊस को भी तोड़ दिया था।
जेल जा चुका है पठान
वन विभाग की टीम मार्च 2024 में पठान के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। जिसका अमीन पठान ने विरोध जताया था। विभाग की टीम ने अमीन पठान के खिलाफ अनंतपुरा थाने में राजकार्य में बाधा, वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने 17 मार्च को अमीन पठान को गिरफ्तार किया था। वह 16 दिन तक जेल में रहा। पठान के खिलाफ संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।