विदेशी जोड़े की शादी में खूब नाचे राजस्थान के बाराती, ऊंट पर धूमधाम से निकली बारात, स्कॉटलैंड की दुल्हन ने पहनी राजस्थानी पोशाक
यह रहेगा शेड्यूल
ऑल इंडिया कोटा राउंड 3 का शेड्यूल के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी तक किया जा सकेगा। इसके चॉइस फिलिंग एवं लॉकिंग 16 जनवरी तक हो सकेगा। इसके बाद सीट आवंटन का परिणाम 18 जनवरी को जारी किया जाएगा। इसकी रिपोर्टिंग एवं जॉइनिंग 18 जनवरी से 25 जनवरी तक होगी।
स्टेट-काउंसलिंग के लिए 18 से 28-जनवरी तक
शर्मा ने बताया कि एमसीसी-नई दिल्ली ने देश के विभिन्न राज्यों को कट ऑफ परसेंटाइल कम किए जाने के पश्चात स्टेट-काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए 18 से 28 जनवरी तक का समय दिया गया है। इस समय अंतराल में राज्य अपनी सुविधा अनुसार स्टेट काउंसलिंग राउंड-3 के तहत नव-पात्र विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन का अवसर दे सकते हैं।
सोती हुई युवती के कमरे में अचानक घुसे 7-8 लोग, कंबल पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, चौकीदारी करने गई थी मां
अब क्या है कटऑफ परसेंटाइल
शर्मा ने बताया कि जनरल तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नीट-पीजी,2024 कट-ऑफ परसेंटाइल को 50 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है। ओबीसी-एनसीएल, एससी तथा एसटी कैटेगरी के लिए कट-आफ परसेंटाइल को 40 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत किया गया है। कट-ऑफ परसेंटाइल में कमी किए जाने के कारण हजारों नए पात्र-विद्यार्थियों को ऑल इंडिया-कोटा, स्टेट-कोटा तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी-कोटा के पीजी-पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर मिलेगा।