पुलिस ने बताया कि गुमानपुरा स्थित सेंट्रल स्क्वायर मॉल में संचालित एक बार व रेस्टोरेंट में लगे डक्ट एसी की यूनिट में शनिवार दोपहर पौने एक बजे आग लग गई। आसपास के लोगों ने देखा जिससे पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। सूचना पर नगर निगम के अग्निशमन केंद्र से तीन दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। वहीं गुमानपुरा थाना अधिकारी आनंद यादव भी मौके पर पहुंचे। आग लगने की सूचना के पूरे मॉल व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पूरे माल की दुकानें की लाइट बंद करवा दी गई। रेस्टोरेंट के भीतर धुआं भर गया। जिसे कुछ युवकों ने कांच तोड़ निकाला। हालांकि मौके पर पहुंची पहली दमकल ने ही आग पर काबू पा लिया। जिसमें करीब 20 मिनट का समय लगा। आसपास के लोगों बताया कि कि मॉल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। अगर समय पर दमकल नही आती और युवक रेस्टोरेंट के कांच नही तोड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लिफ्ट में फंसा गार्ड – आग लगने की सूचना पर नीचे से अग्निशमन यंत्रों को लेकर गार्ड लिफ्ट से ऊपर जा रहा था, लेकिन बिजली बंद करने से गार्ड जगदीश भी लिफ्ट में फंस गया और उसकी भी जान पर बन आई। वह आधे घण्टे तक लिफ्ट से ही जोर जोर से बचाने के लिए आवाज देता रहा। आग बुझने के बाद जब दोबारा लाइट चालू कर गार्ड को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।