scriptगैस पाइप लाइन फीटिंग के लिए ड्रिल करते चिंगारी से विस्फोट, दो झुलसे | Explosion due to spark while drilling for gas pipeline fitting, two burnt | Patrika News
कोटा

गैस पाइप लाइन फीटिंग के लिए ड्रिल करते चिंगारी से विस्फोट, दो झुलसे

कोटा के लैंडमार्क िस्थत एक बिल्डिंग में रविवार शाम को गैस पाइप लाइन फिटिंग करते समय ड्रिल के दौरान चिंगारी से हुए विस्फोट में दो श्रमिक घायल हो गए।

कोटाJan 05, 2025 / 09:30 pm

Deepak Sharma

गैस पाइप लाइन फीटिंग के लिए ड्रिल करते चिंगारी से विस्फोट, दो झुलसे

गैस पाइप लाइन फीटिंग के लिए ड्रिल करते चिंगारी से विस्फोट, दो झुलसे

कोटा के लैंडमार्क िस्थत एक बिल्डिंग में रविवार शाम को गैस पाइप लाइन फिटिंग करते समय ड्रिल के दौरान चिंगारी से हुए विस्फोट में दो श्रमिक घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि ठेकेदार के कर्मचारी कोटा निवासी रज्जाक (25) व अजमत आलम (24) रविवार शाम को लैंडमार्क की पैराडाइज बिल्डिंग में पाइप लाइन फिटिंग का काम कर रहे थे। पाइपलाइन फिटिंग के लिए किचन की दीवार में ड्रिल मशीन से छेद कर रहे थे। इसी दौरान ड्रिल से निकली चिंगारी के गैस के संपर्क में आने से आग के साथ जोरदार विस्फोट हुआ और दोनों श्रमिक बुरी तरह झुलस गए।
डॉ. अनुराग चित्तौड़ा ने बताया कि हादसे में रज्जाक करीब 45 फीसदी झुलस गया है, जबकि अजमत 35 फीसदी झुलसा है। दोनों के चेहरे, गर्दन, कंधों और सीने पर बर्न है। दोनों की िस्थति फिलहाल स्टेबल है।

Hindi News / Kota / गैस पाइप लाइन फीटिंग के लिए ड्रिल करते चिंगारी से विस्फोट, दो झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो