दण्डात्मक, निवारक और सहभागी सतर्कता के क्षेत्र में किए गए असाधारण कार्यों को सम्मानित करने के लिए अभिनव सतर्कता, जांच में उत्कृष्टता, सतर्कता जागरूकता पहल और अनुशासनात्मक कार्रवाई समय पर सम्पन्न करने पर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं प्रबंधन पुरस्कार पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा का वातावरण तैयार करने के लिए असाधारण कार्य करने वालों को भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थागत उपाय, सतर्कता जागरूकता पहल, संगठन में पारदर्शिता के लिए आईटी पहल का पुरस्कार दिया जाएगा।
सूचकांक तैयार करने के लिए पहले चरण में रेल मंत्रालय, आईओसी, ओएनजीसी, एनटीपीसी, पीजीसीआईएल, पूर्वी कोयला खदान, पश्चिमी कोयला खदान, सेल, पीएनबी, सिंडिकेट बैंक, एनएचएआई, मुंबई पोस्ट ट्रस्ट, आरवीएनएल, एनएमडीसी, नालको, बीईएल, एमसीआई, एमटीएनएल, एनएचएआई, मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट, आरवीएनएल, सीसीआई, एफसीआई, डीडीए और दक्षिणी एमसीडी, सीबीडीटी को शामिल किया है।